


बीकानेर। खेत में काम कर रहे एक युवक नहर में डूबने से मौत का मामला सामने आया है।घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ी है। सदाम हुसैन पुत्र नजीर खां ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बुआ का लड़का सतार खां पुत्र सादक खां खेत में पानी की बारी के दौरान नहर में पानी देखने के लिए गया तो पैर फिसल गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।