59.445 किलोग्राम डोडापोस्त सहित कार व नकदी जब्त, महिला व पुरुष तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत पुलिस थाना महाजन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज के निर्देशन में तथा जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू एवं वृताधिकारी लूनकरनसर नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में थाना महाजन प्रभारी कश्यपसिंह द्वारा गठित टीम ने यह कार्यवाही अंजाम दी।रात्री चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया कार सवार दंपती से पुलिस को 59.445 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। यह रकम मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुटाई बताई जा रही है, पुलिस ने इस मामले में 10 बीएलएम-ए, बिलोचियाथाना विजयनगर निवासी रमेश उर्फ अमित बोहरा, पुत्र रामचन्द्र बोहरा,दलियांवाली, भागसर थाना लालगढ़ जाटान, जिला श्रीगंगानगर राणी उर्फ अमृतपाल कौर, पत्नी जगनन्दनसिंह को दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15, 25 के तहत मुकदमा संख्या 57/19.04.2025 दर्ज किया गया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी रमेश ने तस्करी के दौरान पुलिस की नजर से बचने के लिए महिला को साथ रखा ताकि पारिवारिक माहौल दिखाकर पुलिस का शक न हो।अनुसंधान कार्य गणेश कुमार, थानाधिकारी पुलिस थाना लूनकरनसर को सौंपा गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.