


बीकानेर। बीती रात केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उस पर एक घंटे के प्रयास के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान हाइवे को बंद कर दिया गया। दरअसल, यह हादसा बीती देर रात को तारानगर थाना क्षेत्र में हाइवे-62 पर हडिय़ाल और रतनपुरा के बीच में हुआ। हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा जलने की आशंका है। बताया जा रहा है कि टैंकर चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहा था। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया, जबकि एक भागकर अपनी जान बचाने में सफल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टैंकर का अगला टायर फट गया। जिसके कारण संतुलन बिगड़ गया और सडक़ पर पलट गया तथा टैंकर में केमिकल भरा होना बताया गया है। जिसके कारण आग लग गई , लेकिन पास में खड़े पुलिस व अन्य लोगों की धु धु कर जल रहे टैंकर के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं हो रही है।