


बीकानेर। सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बेनीसर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बलदेव सुथार, निवासी बीकानेर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बलदेव दिल्ली जा रही किसी ट्रेन से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।