बीकानेर में ऐप से चला रहा था करोड़ों का खेल, रंगे हाथ पकड़ा बुकी को

Spread the love

बीकानेर। आईपीएल के सीजन में सट्टेबाजी पर लगाम कसते हुए गंगाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक बुकी को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल ऐप के जरिए सट्टे का खेल संचालित कर रहा था।एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन और थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को मौके से लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब, मोबाइल, लेपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बरामद की गई हैं।पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी समय से इस नेटवर्क को चला रहा था । आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी अपने चरम पर है । फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.