


बीकानेर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया {NUJ-I} की दो दिवसीय एग्जीक्यूटिव मीटिंग शनिवार को यहां गंगाशहर रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में शुरू हुई। बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही इस नेशनल स्तर की मीटिंग में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रदेशाध्यक्ष सहित उनकी कार्यकारिणी के लोग बीकानेर पहुंचे। करीब 150 से अधिक पत्रकार एनयूजे-आई की इस महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बने। इस दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर दो सत्रों में चिंतन व मनन किया गया तथा सभी वक्ताओं ने एक सुर में एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही पत्रकारों के समक्ष वर्तमान समय में आ रही चुनौतियों पर चिंता जताई गई। इस दौरान आगरा घोषणा पत्र पर चर्चा हुई तथा इसे लागू करने पर सहमति जताई। साथ ही यह तय किया गया कि बीकानेर में दो दिवसीय मीटिंग में उभरकर आने वाले प्रस्तावों व सुझावों पर भी अमल किया जाएगा और उन्हें लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान अलग अलग प्रांतों से आए पत्रकारों ने अपनी बात क्षेत्रीय भाषा में ही रखी जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।