


बीकानेर। मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ़ में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी के मार्गदर्शन में विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया।
इस दौरान मंडल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोकुल ने अस्थमा के बारे में विस्तृत जानकरी दी एवं अस्थमा से सम्बन्धित भ्रान्तियों के बारे में अवगत करवाया।
डॉ. गोकुल ने बताया कि अस्थमा एक नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है जिसे सही समय पर पहचानकर ,नियमित दवा व प्रदूषण से बचाव के माध्यम से पूर्ण रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. जी के दास,डॉ. अशु मलिक, मेट्रेन सविता बाला, मूलचंद शर्मा सहित अनेक रेलकर्मी उपस्थित थे।