


बीकानेर, 4 जुलाई 2025 — बीकानेर रेंज पुलिस को “ऑपरेशन वज्र” अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के एक गंभीर प्रकरण में वांछित चल रहे ₹15,000 के इनामी तस्कर गुरबाज सिंह उर्फ कन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरबाज सिंह, पुत्र जबर सिंह, मजबी सिख निवासी मलखेड़ा, थाना टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है। वह Tramadol टैबलेट्स जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लंबे समय से फरार था और पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में सक्रिय एक आदतन तस्कर के रूप में जाना जाता है।
गिरफ्तारी बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश (IPS) के निर्देशन में संचालित “ऑपरेशन वज्र” के अंतर्गत की गई। बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार सूचना संकलन और रणनीतिक योजना बनाकर गुरबाज सिंह को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक श्री देवलाल, हेड कांस्टेबल श्री विमलेश कुमार (पद संख्या 44), कांस्टेबल श्री आरिफ हुसैन (589) तथा कांस्टेबल श्री आत्माराम (1331) की विशेष भूमिका रही।