


बीकानेर। अलसुबह युवती को खून की उल्टियां होने से उसकी मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के भाई मनफूल पुत्र हरिराम ने दी है। मर्ग रिपोर्ट में बताया कि वह पूगल कस्बे में रहता है। 23 नवम्बर को सवेरे तकरीबन पांच बजे उसकी बहन को खून की उल्टियां होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।