पीएम मोदी कल बीकानेर में, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम घोषित

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के दूसरे सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के अपने मायने है। जहां विकास के साथ-साथ देश को हाइवे लिंक से जोडऩा और कनेक्टिविटी को बढ़ाना तो है ही। इसी के साथ-साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी शामिल है। जिसको लेकर मोदी कल नौरंगदेसर में शाम पांच बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस जनसभा के माध्यम से पीएम मोदी बीकानेर संभाग की लोकसभा व विधानसभा सीटों को भी साधेंगे। इस जनसभा में अधिकाधिक लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। हाल फिलहाल भीड़ जुटाने का जिम्मा अकेले केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के कंधों पर नजर आ रही है। उधर पीएम मोदी की सभा में पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे के मौजूद रहने के समाचार है तो दूसरी ओर बीकानेर के कद्दावर नेता एवं पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी को भाजपा में शामिल किये जाने की मांग मोदी की जनसभा में घोषणा को लेकर जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है।

तीन घंटे रहेंगे मोदी बीकानेर में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करीब तीन घंटे बीकानेर में रहेंगे। विशेष विमान से तेलंगाना से बीकानेर नाल एयरपोर्ट आएंगे।
दोपहर 3.30 बजे: पीएम का विमान नाल एयरपोर्ट पर उतरेगा
शाम 4.00 बज: आयोजन स्थल के लिए रवाना होंगे। नौरंगदेसर के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
शाम 5 बजे::जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 40 मिनट जनता को संबोधित करने के बादवापस हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगे।
शाम 6.25 बजे: विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राजस्थान के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। 8 जुलाई को पीएम मोदी पंजाब से गुजरात कर बन रहे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भारत माला परियोजना के तहत बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से राजस्थान के लोगों को काफी फायदा होगा। सूबे में कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे राजस्थान के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे सूबे की कनेक्टिविटी में पंख लग जाएंगे। यह ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात को कनेक्ट करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को एक्सप्रेसवे के राजस्थान सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालौर जिले के खेतलावास गांव तक के एक्सप्रेसवे के एक खंड का शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे।
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के राजस्थान से गुजरने वाले सेक्शन को तकरीबन 11,125 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रियों की ट्रैवलिंग टाइम में काफी बचत होगी। इससे प्रमुख शहरों और इंडस्ट्रियल बेल्ट तक पहुंचना आसान होगा। कॉरिडोर से राजस्थान के पर्यटन और आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे देश के 4 बड़े राज्यों को भी कनेक्ट करेगा। इससे पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात एक साथ जुड़ेंगे।। प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि अमृतसर को जामनगर से जोडऩे वाला 917 लंबा यह ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला के प्रमुख बंदरगाहों से कनेक्ट करेगा। कॉरिडोर से 7 बंदरगाह, 9 प्रमुख एयरपोर्ट और एक मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क भी जुड़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे से अमृतसर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बठिंडा, बाड़मेर और जामनगर की 3 प्रमुख तेल रिफाइनरियों को जोडऩे वाला भारत का यह पहला एक्सप्रेसवे होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.