


बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ में कल्याणसर पुराना निवासी पवन ब्राह्मण की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह दिल्ली में कारोबार करता है। उसकी नोखा के रोड़ा गांव निवासी से जान-पहचान है। कुछ दिन पहले उसके पास दिल्ली गया था। उसके बाद 17 मई को दिन एक बजे मोबाइल से व्हाट्सअप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह रोहित गोदारा गैंग का सिकंदर शिकारी बोल रहा है। उसने जान से मारने की धमकी दी और पांच लाख रुपए फिरौती मांगी। जान बचाने के लिए परिवादी ने चार लाख रु. दे दिए। उसी रात को 2 बजे फिर से कॉल आया और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मना करने पर अगले दिन शिकारी नाम के शख्स ने फोन किया और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।