


बीकानेर। अरविंद सिंह सेंगर एवम किरण गौड़ सदस्य किशोर न्याय बोर्ड में मनोनित हुए। बाल अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डा समित शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए । किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 27(9) एवं आदर्श नियम 2016 के नियम 15(4) के प्रावधानों के तहत यह मनोनयन किया गया है। इनको प्रथम श्रैणी दंड नायक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्राप्त हैं।