


बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शुक्रवार उस वक्त हंगामा हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा एसपी के समक्ष पेश हुआ। इस दौरान लड़की के परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से समझाईश कर मामला शांत करवाया। मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने लड़का-लड़की से बात करते हुए परिजनों से भी समझाईश की।