


बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक मकान ढह जाने के बाद निगम प्रशासन ने शहर में जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करना शुरू किया है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर दावा किया जा रहा है कि शहर में जर्जर मकानों को पहले चिन्हित कर मकान मालिकों को नोटिस दे दिये थे। लेकिन गुरुवार शाम को हुए हादसे के बाद कहीं ना कही यह बात निकलकर सामने आ रही है कि निगम प्रशासन ने केवल और केवल खानापूर्ति की है, जिसका नतीजा गुरुवार शाम को मिल गया। इस हादसे के बाद अब निगम प्रशासन ने कार्यवाही करनी शुरू की है, जिसमें जर्जर मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं, जिन मकानों में परिवार रह रहे हैं उनके मकान को खाली कर अन्यत्र स्थान पर जाने का कहा जा रहा है।