


बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रक ने चारपाई पर लेटे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला श्रीगंगानगर रोड का है। जहां ड्राइवरी करने वाला यह व्यक्ति एक ढाबे में चारपाई पर सो रहा था। मृतक कालू सिंह बताया जा रहा है। जो कि श्रीडूंगरगढ़ का रहने वाला था। ट्रक के द्वारा कुचले गये व्यक्ति को लेकर बीकानेेर के ट्रोमा सेन्टर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक श्रीगंगानगर रोड स्थित एक ढाबे के बाहर चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान अन्य ट्रक चालक ने उसको कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।