


बीकानेर। राजीव गांधी विचार मंच के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मंच के प्रदेशाअध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले राजीव गांधी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे । कांग्रेस नेता सेवादल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाटी ने कहा की राजीव गांधी इक्सवी सदी में भारत को विश्व के सर्वाधिक उन्नत देशों के समानांतर लाने वाले नेता के रूप याद किए जाएंगे । कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन सचिव नर्सिंगदास व्यास ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे संचार क्रांति के जनक के रूप में युआ पीढ़ी सदेव उनको याद करेगी । राजीव गांधी मंच के जिलाध्यक्ष रूपाराम चौधरी ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अवसर देकर नए भारत का निर्माण किया । मंच के सचिव मोहित बांठिया ने राजीव गांधी को युग पुरुष बताते हुए कहा कि देश को मजबूत करने की दिशा में महत्व पूर्ण निर्णय लिए मंच के प्रचार मंत्री वासुदेव गहलोत ने कहा कि राजीव जी ने भारत को स्वतंत्र आत्मनिर्भर बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया । सत्यनारायण शर्मा , कंचन भाटी, लक्ष्मी चौहान मंच के प्रवक्ता विष्णु दत्त ओझा श्रवण सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद करते हुए भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की मंच के संगठन मंत्री रामदेव व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉर्डन मार्केट स्थित राजीव गांधी की लगी आदम कद प्रतिमा प्रशासन की अनदेखी के कारण सही स्थिति में नहीं होने के कारण प्रतिमा की माल्यार्पण भी नहीं किया जा सकता वहां स्टील की सीढ़ियां व प्रतिमा के देख रेख के लिए मंच के प्रदेशाध्यक्ष नित्यानंद पारीक के नेतृत्व में आगामी 26 मई को कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।