मूंघडा पुरस्कार वितरण समारोह 23 मार्च रविवार को

Spread the love

बीकानेर। श्री कृष्णमहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी”सेठ
गिरधर दास जगमोहन दास मूंधड़ा स्मृति38 वां नगर स्तरीय महेश्वरी मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह'”का आयोजन 23 मार्च 2025 रविवार को गजनेर रोड स्थित कोठारी हॉस्पिटल के पास “लक्ष्मी हेरिटेज’मैं शाम 4:00 बजे रखा गया है! इस वर्ष आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विगत दो सत्रों 2022-23,2023-24, मैं उत्तीर्ण महेश्वरी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा! मंडल मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है तथा विशेष आमंत्रित अतिथियों को भी निमंत्रण दिया जा चुका है। मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जहां एक और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन मालीवाल (सुपरीटेंडेंट बीकानेर सेंट्रल जेल), विशिष्ट अतिथि  श्याम सुंदर राठी (जॉइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स), मुख्य वक्त डॉ सुधा सोनी (मैनेजिंग एडवाइजर बी.के.वी. महेश्वरी पब्लिक स्कूल) होगी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज बजाज (डायरेक्टर सिंथेसिस बीकानेर) तथा स्वागत अध्यक्ष के रूप में मूंघडापरिवार की ओर से हरि मोहन तथा शशि मूंघडा उपस्थित रहेंगे। श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने दी जानकारी में बताया कि इस वर्ष दिए जाने वाले गत दो वर्षों 2022-23,2023-24, मैं उत्तीर्ण सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में85% तथा उससे अधिक तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 65% से अधिक के साथ-साथ दोनों वर्ष में प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.