


बीकानेर। विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत नर्सिंग कर्मियों के चलते पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक यदि 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश या ऑफ डे रहे तो नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक उनकी हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है। इसको लेकर पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए है। जिसके मुताबिक यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर्स को चेतावनी दी गई है कि अगर 25 अगस्त को अवकाश या डे ऑफ रहे तो उनकी सेवाएं तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी। बता दें कि पीबीएम अस्पताल में नियुक्त 1250 में से 1150 नर्सिंगकर्मियों ने 25 अगस्त को अवकाश लेने के लिए आवेदन किया है।