


बीकानेर। जिले के नोखा में पुलिस ने एमडी के साथ एक बार फिर एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.60 ग्राम एमडी बरामद की है। पुलिस टीम ने सदर बाजार क्षेत्र निवासी रमजान अली को 4.60 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने एमडी बिक्री के तकरीबन दो हजार रुपये भी बरामद किए है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।