


बीकानेर। बस टाइमिंग को लेकर चल रहे विवाद को लेकर रोडवेज बस चालक को गोली मारने वाले तीन बदमाशों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे सदर थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान उरिका, सतनाली, हरियाणा हाल ई-4 वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ धोलू पुत्र गोकुल सिंह राजपूत, जस्सूसर गेट के बाहर, नर्सिंग मंदिर के सामने वाली गली निवासी 26 वर्षीय राकेश गहलोत पुत्र राजकुमार व जस्सूसर गेट के बाहर, करणी माता मंदिर के पीछे के निवासी 27 वर्षीय पुखराज प्रजापत पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई है। बता दें कि दो दिन पूर्व आरोपियों ने रोडवेज बस चालक मोतीगढ़, छत्तरगढ़ निवासी 33 वर्षीय रामसिंह पुत्र नवल सिंह पर दो फायर किए थे। रामसिंह की पीठ पर गोली लगी। हालांकि वह खतरे से बाहर है लेकिन उसका ऑपरेशन किया जाना है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के अनुसार सुरेंद्र सिंह उर्फ धोलू उदयपुरवाटी वाया रतनगढ़ बीकानेर के रूप पर चलने वाली सियाग ट्रैवल्स की बस में हिस्सेदार है। पिछले कुछ दिनों से टाइमिंग को लेकर रोडवेज बस चालक व कंडक्टर से इस प्राइवेट बस चालक का विवाद चल रहा था। विवाद मात्र पांच मिनट के समय को लेकर था। इसी बात को लेकर सुरेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ कैंपर गाड़ी में आया और म्यूजियम चौराहे के पास रोड़वेज बस के आगे गाड़ी लगाकर बस रोक ली। आरोपियों ने फायरिंग की।