


बीकानेर। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अजय काजला ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। अजय काजला ने 10 फुट लंबी माला पहनाकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत और सी. आर. चौधरी का स्वागत किया। परिवर्तन यात्रा हनुमानगढ़ जिले से बीकानेर तक पहुंचेगी ,अजय काजला ने बताया कि कांग्रेस की नीतियों से राजस्थान की जनता परेशान है और परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुराज से परिवर्तन होना चाहिए और कांग्रेस ने राजस्थान के विकास के मार्ग को अवरुद्ध कर रख रखा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी इस बार राजस्थान में 150 प्लस सीट्स के साथ विजई होगी। कालू की पावन धरा पर पधारने के लिए के लिए अजय काजला नें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,गजेंद्र सिंह शेखावत और साथ ही सी. आर. चौधरी जी का आभार जताया, अजय काजला ने इस परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील बताया उन्होंने कहा कि राजस्थान अपराधों से भर चुका है। जनता त्रस्त है यदि आज भी चुनाव हो जाए तो भी 150 से अधिक सीट बीजेपी के पास ही आएंगी क्योंकि हाल सरकार भ्रष्टतम सरकार है इसलिए परिवर्तन के उद्देश्य से ही बीजेपी के द्वारा यह परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है जिसका उद्देश्य आमजन में एक परिवर्तन लाना है। अजय काजला की इस सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और अजय काजला ने सभी के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की और एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया।