मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रतनगढ़-मोलीसर स्टेशनों के बीच दोहरीकृत रेलमार्ग का निरीक्षण

Spread the love

बीकानेर। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने बीकानेर रेल मंडल के रतनगढ़- मोलिसर (17 km)खंड के दोहरीकृत रेलमार्ग का निरीक्षण किया। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार सहित बड़े अधिकारियों के साथ रतनगढ़ से स्वचालित ट्रॉली के माध्यम से निरीक्षण शुरू कर मोलिसर तक गए एवं रतनगढ़ से वापस मोलिसर तक स्पेशल स्पीड ट्रायल ट्रेन से निरीक्षण किया। यह दोहरीकृत रेलमार्ग ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग पद्धति से युक्त है,मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियों को चलने की अनुमति प्रदान की है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल प्रबंधक एवं अन्य बड़े अधिकारियों से विचार विमर्श भी किया।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल के चूरू- रतनगढ़ खंड का कुल 42.81 रूट किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य होना है, जिसमें से 17 किलोमीटर का कार्य हो चुका है एवं शेष दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है।

बीकानेर रेल मंडल पर दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसमें चूरू- सादुलपुर खंड कल 57 किलोमीटर रेल लाइन की दोहरीकरण का कार्य होना है, जिसकी लागत 468 करोड रुपए प्रस्तावित है। इसी प्रकार भिवानी- डोभाली खंड में 42 किलोमीटर के रेल दोहरीकरण का कार्य होगा जिसकी लागत 471 करोड प्रस्तावित है।
मनहेरू-भवानी खेड़ा खंड में भी 31 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा जिसकी प्रस्तावित लागत 413 करोड रुपए है।
यह दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी जिससे यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित हो सकेगा।
उपरोक्त दोहरीकृत रेलमार्ग के निरीक्षण में मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, चीफ इंजीनियर एस एल मीना, डिप्टी की विजय सिंह मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वक) अमित जैन, मंडल इंजीनियर दक्षिण अमन अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल यातायात प्रबंधक जयप्रकाश साहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.