युवाओं से नशे से दूर रहने और सड़क सुरक्षा के लिए नियमों की पालना करने का किया आह्वान

Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मिशन सरहद संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खाजूवाला उपखंड की आनन्दगढ़ और कोलायत उपखंड की भूरासर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से मुखातिब हुईं और उनकी समस्याएं सुनी। जनसुनवाई शिविर में जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और होने लायक कार्य त्वरित प्रभाव से करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे गांव तक विकास पहुंचे, ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले , इसी अपेक्षा के साथ जिला प्रशासन ग्राम पंचायत मुख्यालय आया है। जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जो विषय उठाए गए हैं। उन पर संबंधित विभाग तुरंत एक्शन लें जिससे क्षेत्र वासियों को सुविधाएं मिल सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सक्षम अधिकारी को दें जिससे सुरक्षा के साथ किसी स्तर पर समझौता ना हो। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की भी अपील की।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने स्वयं की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों से वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने और हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं दें। नशे की बिक्री की सूचना दें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

*आनंदगढ़ में ग्रामीणों ने प्रस्तुत किए ये परिवाद*
आनंदगढ़ ग्राम पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने आबादी भूमि में नये पट्टे जारी करवाने, निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला प्रारम्भ करवाने, चारागाह विकसित करवाने,मोबाइल टावर चालू करवाने, पेयजल आपूर्ति की समस्या , माइनर की रिलाइनिग सही करवाने, रोडवेज बस चालू करवाने, सहित अन्य मांगें रखी। इन पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा। जिला कलेक्टर ने एक एक ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनीं। ढाणियों और छितराईं आबादी के चलते 15 केएलडी में स्कूल प्रारम्भ करवाने की मांग पर जिला कलेक्टर वृष्णि ने शिक्षा विभाग को सर्वे करवा प्रस्ताव भिजवाने को कहा। पालनहार योजना से वंचित पात्र को योजना का लाभ दिलवाने की मांग पर जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने के प्रकरण में जिला कलेक्टर ने दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सीएमएचओ को ग्रामपंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंचाई रेगुलेशन में एक बारी और दिलाने की मांग पर आईजीएनपी अभियंता ने बताया कि आगामी रेगुलेशन में क्षेत्र के लिए एक बारी और उपलब्ध करवाई जाएगी।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में नियमित साफ़ सफाई व कचरा संग्रहण केन्द्र प्रारंभ करवाने,
ग्रामीणों ने मनरेगा के व्यक्तिगत लाभ श्रेणी में कार्य बढ़ाने की मांग पर बीडीओ को सही प्रस्ताव लेकर भिजवाने को कहा। बालिकाओं ने स्कूल में खेल मैदान निर्माण, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग पर जिला कलेक्टर ने प्रधानाचार्य को प्रस्ताव भिजवाने को कहा। रास्ता खुलवाने की मांग पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को पटवारी से तत्काल मौका निरीक्षण करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
भूरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में जमीन का सीमाज्ञान करवाने, रोडवेज बस चालू करवाने, स्कूल के रिक्त पद भरवाने, पुराने खालों की मरम्मत कार्य करवाने, ढाणियों और बकाया कृषि कनेक्शन करवाने सहित अन्य मांग रखी गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग प्राप्त परिवादों की अनुपालना रिपोर्ट भिजवाएं।
इस दौरान उपखंड अधिकारी खाजूवाला रमेश कुमार, उपखंड अधिकारी कोलायत राजेश नायक,,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, डिस्काम अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज आईजीएनपी से विवेक गोयल, मनोज मांझू,उपनिदेशक आईसीडीएस सुभाष बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.