किसी अनजान का कॉल आने पर नहीं करें कोई एप डाउनलोड, वरना बैंक खाता हो जाएगा साफ

Do not download any app when unknown call comes, otherwise bank account will be cleared
Spread the love

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक सैनिक के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। इस संबंध में ब्रिगेडियर 24 डीविजन मिलेट्री स्टेशन बीकानेर भीमराज पुत्र कुण्डलिक भालसिंग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 1 अगस्त को उसके मोबाइल पर 7003945975 से कॉल आया और परिवादी को अपने मोबाइल में एक बीएसएनएल क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। इस एप को डाउनलोड करते ही परिवादी के बैंक अकाउंट से 2 लाख 3 तीन हजार 999 रुपए निकल गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.