


बीकानेर। मानसून से पहले निगम प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर किए गए दावों की अब पोल खुलती नजर आ रही है। सोमवार देर शाम आई थोड़ी सी बारिश में ही कई इलाकों में पानी जमा हो गय। जिनकी निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे ही हालात शहर के पंवारसर कुएं क्षेत्र है जिसमें कल देर शाम आई बारिश के बाद क्षेत्र लबालब हो गया है। वहीं इससे भी बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र के बीचोंबीच एक ट्रांसफार्मर लगा है। ऐसे में यदि गलती से भी करंट प्रवाहित होता है तो पूरे क्षेत्र में फैलने से बड़े हादसे की आशंका है। जिससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पंवारसर कुआं क्षेत्र स्थित चौक में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा इस बारे में लगातार वे नगर निगम प्रशासन को अवगत कराते आ रहे है। उसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को हुई बरसात के बाद पंवारसर कुआं का यह चौक पूरी तरह से पानी से लबालब हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि जहां पानी-पानी है। उसी के बीच में ट्रांसफार्मर है। इससे करंट फैलने से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई। बता दें कि पंवारसर कुआ क्षेत्र पुरानी गिन्नाणी से सटा हुआ है तथा आसपास के क्षेत्र से काफी नीचा होने के कारण आए दिन इस चौक में सीवरेज व नालियों के जाम होने से पानी से भर जाता है। बरसात में तो और भी हालात बुरे है। फिलहाल मिनी सूरसागर बने पंवारसर चौक से लोगों को पानी ही पानी की वजह से जहां आवागम में बाधा हो रही है।