


बीकानेर। जिले की पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 140 किलो डोडा जब्त किया है हालांकि चालक फरार हो गया। इसके बाद अब डोडा सप्लायर को पुलिस ने दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दंतौर से पूगल रोड़ तिराहे पर कार्रवाई करते हुए एक ब्रेजा कार से करीब 140 किलो डोडा जब्त किया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान चार माह बाद सप्लायर शंकरलाल को फलौदी से गिरफ्तार किया है।