दंबंगों का बोलबाला, नहीं थम रही नहरी पानी चोरी की वारदातें

Dead body of young man in canal, identification is not being done, thread is tied in hands
Spread the love

बीकानेर। नहरी पानी चोरी की लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया और जिला कलक्टर ने कल एक निर्देश जारी किए थे। इसके अगले दिन आज पानी चोरी की एक और मामला सामने आया है। यह मामला जिले के गजनेर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में आईजीएनपी के सहायक अभियन्त नोखा 04 उपखण्ड, अरविंद लमोरिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कानसर वितरिका से 14 किमी. से हेड की तरफ जगह जगह साइफन द्वारा नहर पर पानी चोरी की जा रही है। ऐसे में मुकदमा दर्ज करवा कर जांच करवाई जा रही है, की यह पानी चोरी किसके द्वारा की जा रही हैं। कल ही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया हैं की चोरी के पानी से उगाई गई फसल को नष्ट करवाया जाएगा।
जानकारी में रहे कि कुछ दिन पूर्व पानी चोरी की शिकायत में रात्रि गश्त पर निकले पीएचईडी व आईजीएनपी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया था। इस मामले के बाद प्रशासन एकबारगी हरकत में था किंतु फिर भी नहरी पानी चोरी की वारदातें नहीं थमी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.