


बीकानेर। जिले के लूणकरनरसर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। नीतू पत्नी सिंह पृथ्वीसिंह ने अपने भाई के साथ थाने में जाकर एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मेरी शादी नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. मोहन के साथ सामाजिक रिति रिवाज से सम्पन्न हुई शादी के समय मेरे पीहर पक्ष ने सभी सामान दिया था। कुछ समय तो ससुराल पक्ष ने सही रखा बाद में मारपीट करने लगे तथा सात लाख रुपये की मांग की कहा तेरे घर से सात लाख रुपये व फ्रीज आदि सामान लेकर आ नहीं तो घर से निकाल देगें। इस पर थोड़े दिनों बाद उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद सामाजिक पंचायती के बाद वापस ससुराल चली गई। लेकिन उन्होंने वापस परेशान करने लगे। काफी पंचायती नहीं हुई लेकिन इनके कोई फर्क नहीं पड़ा लगातार दहेज की मांग कर रहे है कहते है अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो तुझे बसायेंगे नहीं । महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की।