


बीकानेर। उदयपुर में 3 व 4 दिसम्बर को चर्म रोग से संबधित राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेशभर से 250 से ज्यादा चर्म रोग विशेषज्ञो ने भाग लिया एवं राष्ट्रीय स्तर के चर्म रोग विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुजन सोनी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेस में चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.सी. घीया ने स्कीन एवं कॉस्मेटिक सर्जरी पर अपने अनुभव को पेनल डिस्क्सन में साझा किये। इस कॉन्फ्रेस में आयोजित अवार्ड पेपर एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विभाग की पी.जी छात्राओ डॉ. आकांशा अरोडा एवं डॉ. सुमिति पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. बी.सी. घीया को एक साल के लिए दोबारा राजस्थान स्टेट आई.ए.डी.वी.एल का सचिव मनोनीत किया गया।