


दो दिन पहले श्रीगंगानगर में केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला ने प्रेस वार्ता मेँ कोरोना से बचाव के लिए मास्क को सबसे जरूरी और उपयोगी बताया। प्रेस वार्ता में पता ही नहीं लग रहा था कि प्रेस से जुड़े व्यक्ति कौन हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता कौन! शुरू मेँ तो कुर्सियाँ दूर दूर लगाई गईं थीं, किन्तु प्रेस वार्ता शुरू होते ही फिजिकल डिस्टन्स कहीं दिखाई नहीं दिया। पूरी प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री बी डी कल्ला ने एक बार भी अपना मास्क ठोढ़ी से ऊपर नहीं किया। उनका पीए मिस्टर गुप्ता तो बिना मास्क बैठे रहे। बाद मेँ उन्होने मास्क लगा तो लिया लेकिन सही नहीं लगाया। डॉ. कल्ला ने आधा -अधूरा मास्क पहनकर मास्क को जरूर बताने का फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।