डॉ कल्ला बोले – मास्क को मोबाइल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझें

Spread the love
मास्क को मोबाइल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझें, जब हम मोबाइल के बिना घर से बाहर निकलते, तो मास्क के बिना तो बिल्कुल भी नहीं निकलें- डॉ कल्ला 
जयपुर/हनुमानगढ़/ बीकानेर  । मास्क को मोबाइल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझो। जब हम घर से बाहर बिना मोबाइल के नहीं निकलते हैं तो हमे अब मास्क के बिना तो घर से बाहर जाना ही नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है लिहाजा कोरोना से बचाव का मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। ये कहना है जलदाय व उर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला का। जो कोरोना प्रबंधन, जागरूकता एवं उपायों को लेकर बुधवनार को जिला परिषद में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। डॉ कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने नो मास्क, नो एंट्री की थीम पर जन आंदोलन की शुरूआत पूरे राजस्थान में की है। एक करोड़ मास्क पूरे राजस्थान में बांटे गए हैं। अब कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए चार सप्ताह मास्क पहनना बहुत जरूरी है। तभी हम इस महामारी को नियंत्रित कर पाएंगे। साथ ही उन्होने सभी दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वे दुकान के कांउटर पर 10-20 मास्क हमेशा रखें ताकि कोई ग्राहक बिना मास्क आए तो उसे मास्क पहनाएं। फिर उसे एंट्री दें। सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय भी ऐसा ही करें मास्क को लेकर हमें सभी लोगों को समझाना है। समझाने पर भी कोई मास्क नहीं लगाए तो आखिर में 200 रूपए जुर्माना लगाना है।  जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना रोकथाम के इस जन आंदोलन में सभी लोगों को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर टीम स्प्रीट से कार्य करना होगा। अब जिले में घर-घर जाकर नो मास्ट, नो एंंट्री के स्टीकर नगरीय निकायों के जरिए लगाए जाएंगे। सभी ब्लॉक में सभी एसडीएम, बीडीओ और तहसीदारों को भी 31 अक्टूबर तक इस अभियान को अच्छे से चलाने के निर्देश दिए। डॉ कल्ला ने सभी लोगों से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं। अस्पताल समेत सभी घरों में भी लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें।साबुन से हाथ धोएं। आवश्यक होने पर ही घर से निकलें।
डॉ. कल्ला ने आधा-अधूरा मास्क पहनकर मास्क को जरूरी बताया, सोशल मीडिया में फोटो वायरल
दो दिन पहले श्रीगंगानगर में केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला ने प्रेस वार्ता मेँ कोरोना से बचाव के लिए मास्क को सबसे जरूरी और उपयोगी बताया। प्रेस वार्ता में पता ही नहीं लग रहा था कि प्रेस से जुड़े व्यक्ति कौन हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता कौन! शुरू मेँ तो कुर्सियाँ दूर दूर लगाई गईं थीं, किन्तु प्रेस वार्ता शुरू होते ही फिजिकल डिस्टन्स कहीं दिखाई नहीं दिया। पूरी प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री बी डी कल्ला ने एक बार भी अपना मास्क ठोढ़ी से ऊपर नहीं किया। उनका पीए मिस्टर गुप्ता तो बिना मास्क बैठे रहे। बाद मेँ उन्होने मास्क लगा तो लिया लेकिन सही नहीं लगाया। डॉ. कल्ला ने आधा -अधूरा मास्क पहनकर मास्क को जरूर बताने का फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply