डॉ. व्हील्स करेगा आपके दुपहिया वाहनों की सर्विस

Dr. Wheels will service your two wheelers
Spread the love

जर्मन टेक्नोलॉजी की मशीन व दक्ष मैकेनिक उपलब्ध
बीकानेर। डॉ. व्हील्स बीकानेर का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां सभी कंपनी के सभी प्रकार के दुपहिया वाहनों की सर्विस एवं रिपेयरिंग, ऑटोमोटिव जर्मन टेक्नोलॉजी की मशीन्स एवं ट्रेंड मैकेनिकों द्वारा की जाती है। डॉ व्हील्स अपने ग्राहकों के लिए एक प्रोफेशनली मैनेज्ड सिस्टम के अंतर्गत कार्यप्रणाली अनुसार कार्य करने वाली कंपनी है।
डॉ व्हील्स का बीकानेर शहर के बुजुर्ग, महिलाएं, स्टूडेंट्स, डिलीवरी सर्विसेज, कोरियर सर्विसेज एवं कोरोना वॉरियर्स को चिंता मुक्त दुपहिया वाहनों की सर्विसेज करवाने का अनोखा एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ व्हील्स अपने ग्राहकों के लिए प्रारंभ की गई कुछ सुविधाएं निम्नलिखित हैं:
1. पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी (प्रायर अपॉइंटमेंट लेने पर) – बीकानेर शहर की पहली कंपनी जो वाहन को सर्विस के लिए लाने एवं छोडऩे की सुविधा प्रदान करती है।
2. सर्विस एट होम (एडवांस बुकिंग करवाने पर) बीकानेर शहर की पहली कंपनी जो वाहन की सर्विस को ग्राहक के घर पर करवाने की सुविधा प्रदान करती है।
3. क्विक रिस्पॉन्स सेल ।
4. ब्रेकडाउन एसिस्टेंस ।
5. फोम वाशिंग/स्नो वाशिंग/शैंपू वाशिंग ।
6. स्पार्क प्लग क्लीनिंग सैंड ब्लास्टिंग टेक्नोलॉजी द्वारा ।
7. माइलेज/एवरेज सेटिंग टेकोमीटर मशीन द्वारा ।
8. जेनुइन स्पेयर पार्ट्स ।
9. बैटरी चार्जिंग फैसिलिटी ।
10. न्यू बैटरीज़ उपलब्ध ।
11. टायर इंफ्लेटर फैसिलिटी ।
12. नए टायर उपलब्ध ।
13. पॉल्यूशन चेक फैसिलिटी ।
14. इंश्योरेंस एसिस्टैंस ।
15. एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट प्लांस।
16. एडवांस डिस्काउंटेड सर्विस वाउचर्स।
17. टाइमली रिमाइंडर्स ।
18. डिस्काउंट्स ।
19. सरप्राइज़ गिफ्ट्स ।
20. फेस्टिवल सीजन ऑफ़र्स ।
डॉ व्हील्स के दुपहिया वाहनों के सर्विस चार्जेस इस प्रकार हैं:
1. कंप्लीट 26 स्टेप्स सर्विस + कैस्ट्रॉल एक्टिव इंजन ऑयल (150 सीसी तक के वाहनों के लिए) – रुपए 699।
2. कंप्लीट 26 स्टेप्स सर्विस + कैस्ट्रॉल एक्टिव इंजन ऑयल (200 सीसी तक के वाहनों के लिए) – रुपए 799।
3. कंप्लीट 26 स्टेप्स सर्विस + कैस्ट्रॉल एक्टिव इंजन ऑयल (350 सीसी तक के वाहनों के लिए) – रुपए 1399।

डॉ व्हील्स द्वारा सर्विस की सुविधा प्राप्त करने के लिए निम्न पते या दूरभाष नंबर पर संपर्क करें –
डॉ व्हील्स शॉप नम्बर 28, सेक्टर- 4 मार्केट, डूगर कॉलेज के पीछे गौतम सर्किल के पास, जयनारायण व्यास कॉलोनी ( गूगल पर सर्च करने पर लोकेशन प्राप्त हो जाती है)
मोबाइल नं – 7042272776.

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.