लापरवाही से बस चलाते हुए चालक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत

Driver tramples woman while driving carelessly, dies on the spot
Spread the love

बीकानेर। चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए एक महिला को कुचल दिया जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला जिले के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र भोम विदासरिया निवासी तोलाराम पुत्र खेतराम ने बस चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार घटना 14 नवंबर शाम पांच बजे की है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि बस नंबर आरजे 07 पीबी 0173 के चालक ने अपनी बस को लापरवाही व गफलत से चलाकर उसकी मां के उपर चढ़ा दी। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.