गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराया, फिर बिना तलाक की दूसरी शादी

Dropped the child in the womb, then another marriage without divorce
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में पति की इजाजत के बिना उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहे छह माह के बच्चे को गिराना और बिना तलाक लिए उसकी शादी करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पति ने लूणकरनसर थाने में दी है। मामले की जांच थानाधिकारी सुमन पडि़हार कर रही है। उन्होंने बताया कि पीडि़त पति लूणकरनसर के जैसा गांव का रहने वाला राजूराम खाती है। रिपोर्ट में पीडि़त ने नौरंगदेसर निवासी वर्षा पुत्री भगवानाराम खाती, भगवानाराम पुत्र गणेशाराम खाती, मोहनी देवी पत्नी भगवानाराम, गिरधारी पुत्र गणेशाराम खाती ने हाल नौरंगदेसर निवासी डॉ रूपाराम के साथ मिलकर उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहे छह माह के बच्चे को गिराने जैसा न केवल घिनौना काम किया है, बल्कि आरोपियों ने उसकी पत्नी की तलाक लिए बगैर ही दूसरी शादी कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.