


बीकानेर। शराब के नशे में चिकित्सकों की ओर से नर्सिंग कार्मिक के साथ हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ में खासा आक्रोश व्याप्त है। आरोपी व शराबी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर पीडि़त नर्सिंगकर्मी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई हैं। इसको लेकर रविवार को बीकानेर के नर्सिंग स्टाफ ने अखिल राजस्थान नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष धन्नाराम नैण के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए आन्दोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। नैण ने बताया कि आरएनटी कॉलेज में शराब के नशे में धुत्त चिकित्सकों ने कैंटीन में नर्सिंगकर्मी जगदीश के साथ फिल्मी स्टाइल में मारपीट की। जबकि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। उनको सामान्य धारा के तहत गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया।