शराब के नशे में युवक चढ़ा टावर पर, मौके पर पहुंचा प्रशासन

Drunken youth climbed the tower, administration reached the spot
Spread the love

अलवर। परिवार में चल रहे झगड़े से परेशान शिब्बो नाम का एक युवक गुरुवार को टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने युवक को समझाइश दी, लेकिन करीब तीन घंटे तक वह टॉवर पर ही रहा। इसके बाद उसकी 5 साल की बेटी ने माइक से अपने पिता को आवाज लगाई तब जाकर वह नीचे उतरा। सूचना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल, शिब्बो के परिवार में लंबे समय पारिवारिक झगड़े चल रहे थे। इससे परेशान होकर वह सेड़ के मढ़ के पास स्थित टॉवर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी अपने 5 साल की बेटी अदिति और 2 साल के बेटे नैतिक को लेकर वहां पहुंची। परिवार पास के ही शीतला माता मंदिर में बैठ रोने लगा। इस पर 5 साल की बेटी ने मंदिर में लगे माइक से पिता को आवाज देनी शुरू की। बेटी ने रोते-रोते आवाज लगाई ‘पाता तुम नीचे आ जाओ…छोटा भाई भी रो रहा है।Ó मासूम की आवाज सुन तीन घंटे बाद पिता नीचे उतरा। पुलिस व प्रशासन के आने के बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत कर युवक को नीचे उतारा गया। उसे नीचे उतारने के लिए गांव के लोगों ने मोबाइल पर कई बार बात भी की। पुलिस उसे बार-बार कहती रही कि कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी नीचे आ जाइए। इस दौरान एसडीएम लाखन सिंह, डीएसपी राजेश शर्मा, तहसीलदार गिरधर मीणा, थानाधिकारी सज्जन कुमार सहित काफी लोग मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply