नंदी के मुंह में बारूद बांधकर जलाने से जीवप्रेमियों में भारी आक्रोश, देखे वीडियो

news
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू में कल एक नंदी के मुंह को बारूद से जलाने के बाद जीवप्रेमियों में भारी रोष व्याप्त है। इसको लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष वंदे मातरम मंच, जीवरक्षा दल सहित तमाम गौ रक्षकों व जीवदया प्रेमियों की ओर से धरना दिया गया। धरने के दौरान करण सिंह ने कहा कि प्रशासन को लगातार चेताने के बावजूद गौवंश व पशु कू्ररता के मामले कम नहीं हो रहे है। इन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के साथ ही नन्दी के साथ हुए बारुद से हमले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। धरना स्थल पर इन संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि कल बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र की आरडी 860 में यह मामला सामने आया था। जहां एक नन्दी के मुंह पर बारुद बांध उसको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इससे आक्रोशिता हुए लोगों ने विरोध में बाजार बंद रखा तथा मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे बज्जू तहसीलदार व पुलिस ने आरोपियों को चौबीस घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.