


बीकानेर। पारीवारिक विवाद में एक ससुर ने अपने दामाद पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। हादसे में दामाद बुरी तरह से झुलस गया। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां थोड़ी तबीयत ठीक होने के बाद अब पुलिस को पर्चा बयान दिया है। वारदात के बाद से ससुर फरार बताया जा रहा है। दरअसल, मामला श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र का मामला है। जहां ससुर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में बुधरवाली निवासी हरजिन्द्र सिंह पुत्र तेज सिंह ने बताया कि 14 दिसम्बर को उसका ससुर गद्दरखेड़ा निवासी अंग्रेज सिंह उसके घर आया। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच विवाद चल रहा है। बातचीत के दौरान ससुर इतना उत्तेजित हो गया कि गुस्से में अपने साथ लाए पेट्रोल को उस पर छिडक़ कर आग लगा दी। उसके बाद ससुर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।