


बीकानेर। बीकानेर से दादर के लिए रवाना हुई ट्रेन मेड़ता रोड तक ही चल पाई। वजह भारी बारिश और बांध गेट खोलने के कारण आगे रेल मार्ग पर पानी जमा होना बताया जा रहा है। मेड़ता रोड पर इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इससे लंबी दूरी की यात्रा के लिए निकले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर से चले बहुत से यात्री उल्टे पांव निजी वाहनों अथवा अन्य ट्रेनों की मार्फत वापस बीकानेर की ओर लौट रहे हैं। इसके अलावा बीकानेर से चलने वाली अथवा बीकानेर से होकर आगे बांद्रा और अन्य स्टेशनों की ओर जाने वाली भी कुछ गाडिय़ां भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। इनमें अधिकांश को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।