विधायक सिद्धि के प्रयास से शहर के पूर्वी क्षेत्र में सडक़ों पर व्यय होंगे 5 करोड़

Due to the efforts of MLA Siddhi, Rs 5 crore will be spent on roads in the eastern area of ​​the city.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए व्यय कर 13 मिसिंग लिंक तथा नान पैचेबल सडक़ों का पुननिर्माण, मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अनुसार क्षेत्र की 13 सडक़ों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए सैद्धांतिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ संपादित करवाए जाएंगे। इन सडक़ निर्माण में चाटा फैक्ट्री से माताजी मंदिर होते हुए डूडी इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटा तक रामपुरा बाईपास सडक़ निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 25 लाख, तिलक नगर मुख्य बाजार रोड संख्या एक जयपुर रोड डॉल्फिन स्कूल से शेखावत मार्केट होते हुए हनुमान सिंह राठौर के घर तक वार्ड नंबर 10 व 11 की सडक़ों के निर्माण कार्य हेतु 10 लाख, धर्माराम सुथार के घर से जुगल सिंह राठौड़ के घर होते हुए 80 फीट रोड भंवर जी टाल तक एवं जीआर स्कूल से गोविंद सिंह के घर तक वार्ड नंबर 10 में सडक़ निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, उदयरामसर वार्ड नंबर 7 लिखु सिंह राजपूत के घर से अभय सिंह यादव के घर होते हुए नोखा रोड व समता भवन वार्ड नंबर 9 नाइयों मेघवालों के मोहल्ले में सडक़ निर्माण कार्य पर 25 लाख, वार्ड नंबर 59 एस कॉलेज से विनोबा खेल मैदान तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य पर 10 लाख रुपए की व्यय होंगे। इसी प्रकार इंदिरा कॉलोनी टैक्सी स्टैंड से रामलीला मैदान तक वार्ड नंबर 36 में सडक़ निर्माण कार्य पर 63 लाख रुपए, जय नारायण व्यास कॉलोनी वार्ड नंबर 34 ग्रामीण हाट के सामने तीन ई 63 से 3 ई 76 तक सीसी सडक़ व 4 ई 200 से चार नंबर मार्केट तक डामर सडक़ का नवीनीकरण कार्य पर 30 लाख रुपए में व्यय किए जाएंगे। विधायक ने बताया कि गृह विज्ञान स्कूल से एफसीआई गोदाम तक व पानी की टंकी से आरसीपी शमशान वार्ड नंबर 37 में सडक़ निर्माण पर 40 लाख,चौधरी कॉलोनी वार्ड नंबर 29 में महादेव चौक गट्टा गोदाम से लेकर तेजाजी मंदिर रोड से लेकर व्यापार नगर मुख्य सडक़ तक तथा बाबू सा मंदिर घडसीसर रोड से अनिल जी शर्मा के घर होते हुए गुप्ता जी के घर तक सडक़ निर्माण कार्य तथा टीम ऑडिटोरियम के पास वाली गली में सडक़ निर्माण कार्य पर 37 लाख 50 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार जयपुर रोड एलआईसी ऑफिस रेस्ट हाउस के सामने से भेरूजी मंदिर तक सडक़ निर्माण कार्य पर 13 लाख, वार्ड नंबर 8 और 32 में चंपालाल ज्वेलर्स से लेकर राम लक्ष्मण भवन होते हुए पवन डेटिंग तक सडक़ निर्माण कार्य पर 5 लाख 10 हजार, वार्ड नंबर 50 में मूमल होटल से डॉक्टर कालीचरण के घर तक तथा रोटरी क्लब से विधायक सुमित गोदारा के घर तक सडक़ निर्माण कार्य पर 7 लाख 90 हजार रुपए तथा वार्ड नंबर 9 में गली नंबर 4 शिव कॉलोनी में सडक़ निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि व्यय करने की सैद्धांतिक सहमति जारी की गई है। विधायक सिद्धि कुमारी ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल और उपमुख्यमंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्रवासियों के लिए सडक़ पानी बिजली जैसी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.