तार की चपेट में आने से डंपर में दौड़ा करंट, लगी आग, एक की मौत, देखे वीडियो

Due to the grip of the wire, the current ran in the dumper, the fire started, one died, watch the video
Spread the love

अक्कासर। तार की चपेट में आने से डंपर में करंट दौड़ गया और डंपर में आग लग गई। जिससे चालक की मौत हो गई। हादसा गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के अक्कासर-मेघासर गांव के बीच का है। घटना देर रात तकरीबन ढाई बजे की बताई जाती है। गजनेर थाने के एएसआई रूपाराम सियाग ने बताया कि रात को करीब ढाई बजे ये हादसा हुआ जिसमें जालू सिंह 35 ढिंगसरी निवासी की मौत हुई है। सियाग ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे एक पिकअप झाल थी जो जिसकी ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से खम्भे के तारों के टकराने से तार काफी नीचे हो गए। रात को ये डंपर चपेट में आ गया। तार डंपर के लगते ही ड्राइवर ने कूदने की कोशिश की लेकिन तार उसको छू गई और डंपर की डीजल की टंकी आग पकड़ गई जिससे डंपर के आगे के हिस्सा ओर टायर जलकर राख हो गए। मृतक को आसपास के खेत वालों पुलिस ने पीबीएम भेजा जिसकी बीच रास्ते मे ही मौत हो गई। उसके बाद लूणा महाराज, आशु गोदारा ओर आसपास के खेतों वालों ने आग बुझाई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.