


बीकानेर। रीट व एसआई भर्ती परीक्षा में नकल को लेकर हुए खुलासे के बाद कुछ दिनों बाद ही बीकानेर में केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित एक परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ आया है। इस परीक्षार्थी के नापासर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। इस युवक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। यह परीक्षा बुधवार को रायसर स्थित मण्डा इन्सटिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित हुई। नापासर एसएचओ एसएचओ जगदीश पाण्डर ने बताया कि मण्डा कॉलेज के परीक्षा केन्द्र में चल रही केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में शातिराना ढंग से नकल कर रहे परीक्षार्थी चुरू के काहिणा निवासी रोहिताश्व पुत्र कृष्ण लाल जाट को पर्यवेक्षक ने रंगे हाथो पकड़ लिया। परीक्षार्थी के खिलाफ केन्द्र अधीक्षक नरेश कुमार ने पुलिस केस दर्ज कराया है।