बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले 7 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को थाना पुलिस ने रविवार देर रात्रि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने गत 21 सितम्बर 2019 को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि 16 सितम्बर 2019 को उसका पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ था। रात लगभग 9.30 बजे राजुनाथ सिद्ध जबरदस्ती घर में घुस आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भादसं की धारा 456, 376 भादस व 3 एससी एसटी एक्ट में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच अनुसंधान आरपीएस प्रवीण सुण्डा ने की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो जाता। पुलिस को उसके छिपने के स्थान की जानकारी मिली तो थानाधिकारी सत्यनारायण के नेतृत्व में टीम ने गत रविवार को देर रात्रि एक स्थान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को एससीएसटी कोर्ट बीकानेर में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
You must be logged in to post a comment.