


बीकानेर। राजस्थान में धूल भरी आंधियों के साथ गर्मी ने दस्तक दे दी है। वहीं चार जिलों में लू चलने के आसार भी हैं। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर और धौलपुर जिले समेत इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इन हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक रह सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में लू चलने के आसार जताये हैं। मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कोटा जिले में कहीं कहीं लू चल सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर जिले में भी लू चलने की संभावना है।