


बीकानेर। प्रदेश में कुछ हिस्सों में आज सुबह अचानक एक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका पैमाना दो रिएक्टर बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक आज 11.25 मिनट पर खाटू श्यामजी, सवाई माधोपुर, पलसाना सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इससे किसी प्रकार की हानि होने के समाचार नहीं मिले है।