शिक्षा मंत्री ने नलकूप, हॉल और चारदीवारी कार्य का किया लोकार्पण

Spread the love

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मोनगिरि समाधि स्थल पर 42.04 लाख रुपए की लागत से निर्मित नलकूप का रविवार को उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री ने यहां बने हॉल का लोकार्पण किया। इस पर 20 लाख रुपए व्यय हुए हैं। वहीं नगर निगम की ओर से 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित चार दिवारी भी आमजन को समर्पित की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी जल योजना के तहत इस नलकूप का निर्माण करवाया गया है। नलकूप निर्माण होने से जनता प्याऊ, हीरा बाग कॉलोनी, पीर तलाई, गिरी-पुरी मोहल्ला तथा रबड़ फैक्ट्री गली के लगभग 4 से 5 हजार लोगों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में स्थानीय लोगों को पेयजल उपलब्धता की दृष्टि से अधिक लाभ होगा। वहीं यहां भवन बनने से स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी तथा विभिन्न आयोजनों के लिए इसका उपयोग लिया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा यहां आवश्यकता के अनुसार जलहौद या पानी की टंकी बनाई जाएगी, जिससे इस क्षेत्र को हरा भरा बनाया जा सके। साथ ही उन्होने यहां सभी आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाने का विश्वास दिलाया। नवलपुरी समाधि स्थल में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इससे पहले दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमन पुरी ने की। कार्यक्रम में हर सहाय यादव, दिलीप पुरी, डॉ. इंद्र पुरी, विनोद गोस्वामी, डॉ. सुभाष गोस्वामी, नत्थू गिरि, अध्यक्ष मुकेश गिरि, शिव पुरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.