महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के होंगे प्रयास : डॉ. अर्पिता गुप्ता

Efforts will be made to make women self-reliant: Dr. Arpita Gupta
Spread the love

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय संस्थान ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फैडरेशन की स्टेट डायरेक्टर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने से सम्बन्धित ऑनलाइन कैंप आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के तहत महिलाओं व बालिकाओं को हुनर के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया जाएगा। इसी श्रेणी में ‘एजुकेशनल चार्ट कम्पटीशनÓ भी करवाया जा रहा है। फैडरेशनल की स्टेट डायरेक्टर डॉ. अर्पिता ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते रोजगार की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए घर में ही महिलाओं को हुनर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। डॉ. अर्पिता ने बताया कि स्टेट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किये जाने पर देशभर की विभिन्न संस्थाओ द्वारा मिल रही शुभकामनायें, जिसमे राजस्थान प्रदेश कायमखानी समाज के प्रदेश सचिव मोहम्मद मुशताक खान कायमखानी ने, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ दिल्ली से प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सियोता, उत्तरप्रदेश के ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन के संजय अग्रवाल, हरियाणा की प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति व एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्पा मंगल, जयपुर की नई चेतना नई सोच के अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने, नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल दिल्ली के अध्यक्ष गुंजन मेहता सहित अनेक संगठनों ने अपनी-अपनी संस्थाओं की ओर से शुभकामना संदेश पत्र प्रेषित किए गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply