


बीकानेर। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रेंज के चारों जिलों में संवदेनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं जहां पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। पुलिसकर्मियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है। 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीकानेर रेंज के चारों जिलों में संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलायत और खाजूवाला को संवेदनशील माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्थान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। सभी पुलिस थानों को एसएचओ को मुस्तैद रहने और सूचनाएं जुटाने के लिए कहा गया है। गुप्तचर एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी संगठन, संस्थाओं और संबंधित लोगों से बातचीत में जुटे हैं। जिले में सोमवार को व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग है। अभी तक बीकानेर में अधिकृत रूप से किसी र 1, संस्था ने बंद की अगुवाई नहीं की है। पुलिस अधिकारियों को मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। शनिवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजी यूआर साहू ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर बंद के संबंध में दिशा- निर्देश दिए।