आठ पॉजिटिव मरीजों ने दी कोरोना को मात, घर लौटने पर हुआ स्वागत

Eight positive patients beat Corona, welcomed back home
Spread the love

बीकानेर। नियमित रूप से ईलाज व एडवाइजरी का पालन करें तो कोरोना को हाराना मुश्किल नहीं है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब कोरोना संक्रमित मरीजों ने क्वारेंटाइन सेंटर में नियमित उपचार के बाद कोरोना को मात दी है। इसको लेकर आज भी बीकानेर आठ पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों तक पहुंचे है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आठ पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं तथा उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। इनमें छह सुनार, एक सेवग तथा एक सुथार है। दिनेश सेवग के ठीक होकर घर लौटने पर मोहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया। रिश्तेदारों, परिजनों व क्षेत्रवासियों के चेहरों पर खुशी छाई हुई थी कि दिनेश कोरोना से जंग जीत कर घर लौट आया है।
जागरुकता ने बचाया सबको….
दिनेश सेवग की सजगता ने सैकड़ों लोगों को कोरोना वायरस की चपेट मेंं आने से बचाया है। जानकारी के अनुसा दिनेश सेवग का मित्र सुनारों की गुवाड़ में रहता है और वह दिनेश से कचौड़ी लेने आया था अच्छी मित्रता होने के कारण वह थोड़ी देर साथ में बैठा भी था। दूसरे दिन जब दिनेश को पता चला कि उसका मित्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो वह सावधान हो गया और पूरी सुरक्षा के साथ किसी दूसरे को छुए बिना सीधे जांच के लिए चला गया, जहां दिनेश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई। इसके बाद दिनेश के परिजनों को भी जांच के लिए ले जाया गया तथा सेवगों के चौक में कफ्र्यू लगा दिया गया। यहां दिनेश सेवग की सजगता का फायदा मिला कि दिनेश सेवग के परिजनों की जांच नेगेटिव आई। जिला कलक्टर तथा चिकित्सकों ने दिनेश की सराहना करते हुए कहा कि जागरुकता का ही परिणाम है कि दिनेश ने जांच करवा ली अन्यथा संक्रमण फैल सकता था।
इन्होंने किया अभिनन्दन
शुक्रवार को जब दिनेश सेवग को डिस्चार्ज किए जाने की सूचना मिली तो खुशी की लहर के साथ ही दिनेश का स्वागत करने शाकद्वीपीय समाज के बन्धु हंशा गेस्ट भी पहुंचे वहां शंकर सेवग, राजेश सेवग, शिवरतन शर्मा, पवन शर्मा, ऋतुध्वज शर्मा ने दिनेश का पुष्पमाला से स्वागत किया। डिस्चार्ज होने पर दिनेश का सेवगों के चौक में स्वागत करने वालों में शाकद्वीपीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रणव भोजक, नीलेश शर्मा, करण, राहुल भोजक, गोवर्धन, हेमन्त शर्मा, मोहित शर्मा, शिवचन्द भोजक, दुर्गादत्त सेवग, श्याम सेवग, मक्खनलाल सेवग, जैनेन्द्र शर्मा सहित अनेकजन शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *