


बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र के चानी फांटा से पहले हाइवे की है। इस संबंध में यूपी निवासी नरसिंह वर्मा ने गजनेर पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके साथ फैक्ट्री में उसके गांव का पड़ोसी जितेन्द्र वर्मा भी कार्य करता है। 27 नवंबर को जितेन्द्र वर्मा खाटू श्याम जी के दर्शन का कहकर गया था। 28 नवंबर को शाम लगभग सवा आठ बजे जितेन्द्र का उसके पास फोन किया कि वो रात्रि में उसके पास पहुंच जायेगा। खाना बनाकर रखना। इस पर परिवादी ने कहा ठीक है। सवा दस बजे जितेन्द्र का दुबारा फोन आया कि वो बस में बैठकर रवाना हो गया है। लेकिन रात्रि में जितेन्द्र उसके पास नहीं पहुंचा। लगभग आठ बजे परिवादी को सूचना मिली कि चानी फांटा से पहले हाइवे पर एक युवक का शव पड़ा है। परिवादी मौके पर पहुंचा तो देखा कि शख जितेन्द्र का है। रात्रि में हाइवे पर बस से उतरते समय किसी अज्ञात वाहन ने जितेन्द्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।