


बीकानेर। पत्थर, सरिये लेकर मारने के लिए दौडने और कैंपर से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गणगौर स्कूल के पास रहने वाले संतोष ने रामदयाल, जयकिशन, भंवर, रिछपाल, बजरंग, ओमप्रकाश, रूपाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29 सितम्बर की रात को मुरलीधर की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने कैंपर गाड़ी से टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित सरिये, पत्थर लेकर मारने के लिए उसके पीछे दौड़े ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।